अथाह सागर की ख़ामोशी इस दिल मे दबा के बैठा हूँ,
जो सुनना हो तो कभी आओ रातों को मेरे किनारों पर ||
अंधे शहर की रोशनी को लहरों मे समा के बैठा हूँ,
जो देखना हो तो कभी आओ चलके चाँदनी के इशारों पर ||
खुद को छिपा के बैठा हूँ, दुनियाँ की इस बेरहम भीड़ से,
जो मिलना हो तो आओ कभी तन्हाई के गलियारों पर ||
सात रंगो से सजा के बैठा हूँ सपनो के इस इंद्रधनुष को,
जो छूना हो गर कभी तो आओ बारिश की फुहारों पर ||दुल्हन की तरह सज़ा के तुझे पलकों मे बिठा रखा है ,
जो मिलना हो खुद से कभी तो आओ ख्वाबों के उलारों पर ||
Emperor Casino | Play for real money online
ReplyDeleteEmperor Casino offers over 7000 of the latest casino games including Slots, Roulette and Blackjack. Check out our 메리트카지노총판 casino slot games at 메리트 카지노 a high risk 제왕카지노