Monday, May 3, 2010

माँ तुम बिल्कुल माँ जैसी हो..........

A mother is a person who seeing there are only four pieces of pie for five people, promptly announces she never did care for pie.


My mother is a poem
I'll never be able to write,
though everything I write
is a poem to my mother.

BY~Sharon Doubiago 


S0 this one is for my mom........................


ममतामयी माँ करुणामयी माँ ,मेरी जननी मेरी माँ ,
तेरी कोख से जन्म लिया माँ. मुझको तूने धन्य किया|

पाल पोसकर बड़ा किया माँ, जीवन का निर्माण किया ,
भूल गयी अपने कष्टों को , निज़ सुत का कल्याण किया |
झांजावतो से तू टकराई ,ड्रंधता का संचार किया ,
रक्त-कण से सींचा उपवन को , कलियों का विस्तार किया |

क़ारी -अंधियारी रातों मे तूने , लोरी गा-गाकर मुझे सुलाया,
अपने आँचल मे बैठाकर , सुंदर सपनो मे मुझे झूलाया  |
खुद सोई गीले बिछोने पर , और सूखे मे मुझे सुलाया ,
सर्दी की ठंडी रातों में , अपने सीने से मुझे लगाया  |

मेरी हर आहट पर रात - रात भर जागी तू ,
मुझे आज भी याद आती है मेरे सपनो को सहलाती तू  |
मेरी हर नादानी पर , तूने मुझको डांटा - मारा भी,
मगर मुझे याद आता है, फिर तेरा छुपकर अश्क बहाना भी |

बहुत बड़ा है बहुत घना  है , माँ तेरे प्यार का ये आँचल,
इसके आगे तो छोटे लगते हैं , दुनिया के सारे सागर |
ऋण ना तेरा चुका सकूँगा माँ , क्षमा प्रार्थी ये सुत तेरा ,
जन्म - जन्म भर साथ रहेगा, बन जीवन संबल मेरा  |

जीवन की ये ज्योति मेरे संग  , सदा जलती रहे भगवान ,
आशीष रहे सदा माँ का मुझ पर, आख़िर वो है तेरी ही पहचान |


By: Uttam Sharma

4 comments:

  1. very good sirjee... agar meri hindi achi hoti to maine apni mom ko suna di hoti ye bol ki maine likhi hai ;) and even on that tere words kaafi heavy hain so no chance whatsoever... :P

    ReplyDelete
  2. Hats off to you bhai...very well written

    ReplyDelete
  3. "Mother, you are exactly like a mother..."

    I translated your poem and I could read some parts... no all. But, was enough for understand your very deep feeling. Beautiful bhai, really beautiful.

    God bless your mother.

    Radhe Radhe!

    ReplyDelete